चार धाम यात्रा पर लगी पाबंदियों से परेशान है व्यापारी वर्ग…सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- सितंबर से उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा की शुरूआत कर दी गई है। लेकिन इस यात्रा के दौरान कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है। ताकि भक्त यात्रा भी कर सके और कोरोना संक्रमण भी न फैले। परंतु यात्रा के दौरान लगाई गई पाबंदियों से व्यापारी वर्ग खासा परेशान नजर आ रहे है और इसी के चलते सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पर्यटन से जुड़े व्यपारियो ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि सरकार ने बड़ी मुश्किल के बाद चार धाम यात्रा की इजाजत दी। लेकिन इस दौरान उन्हें कई तरह की पाबंदियां भी लगा रखा है। जिससे व्यापारी परेशान है। उन्होनें कहा कि यात्रा करने से पहले लोगों को सॉल्ट बुक कराना पड़ेगा। परंतु सभी सॉल्ट पहले से ही बुक बताए जा रहै और नए यात्रियों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा वहां से वापस लौटाया जा रहा है।
आपको बता दे कि सेठी ने कहा कि व्यापारियों ने यात्रा खुलने पर सभी तैयारियां कर ली है। गाड़ियों में ओर इन्वेस्टमेंट कर उन्हें फिट बना दिया है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी है। कुछ व्यपारियो ने उधार लेकर अपनी गाड़ियों के टैक्स जमा करवाये। लेकिन अब यात्रा पर इतनी पाबंदियों से वो परेशान है जिसकी जिम्मेदार सरकार है।