अमजा उत्तरांखड की ऊधम सिंह नगर इकाई में कुकरेजा बने अध्यक्ष, अंजलि को सरकारी सहायता का सौंपा चेक

Share this! (ख़बर साझा करें)

रूद्रपुर ( nainilive.com)- ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (अमजा) उत्तरांखड की ऊधम सिंह नगर ईकाई में प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष के अनुमोदन के साथ श्री दीपक कुकरेजा को अध्यक्ष घोषित किया गया है। कार्यकारिणी में श्री पवन बाठला को महामंत्री, श्री देवेन्द्र सिंह तथा श्री चंद्रसेन गंगवार उपाध्यक्ष,श्री सचिन सागर संगठन मंत्री, समारोह सचिव सुरेंद्र शर्मा तथा श्री नरेश सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं।

Ad


इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक ने बताया कि अमजा राष्ट्रवादी पत्रकारों की सबसे बड़ी नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया से संबद्ध एसोसिएशन है जिसका पत्रकार सुरक्षा, सम्मान,कौशल विकास तथा पत्रकारों को संगठित करने का एक इतिहास है। अमजा एनयूजेआई के नेतृत्व में पत्रकार कल्याण को अहर्निश संलग्न है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल 2811 मतों से आगे


प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल ने कहा कि ऊधमसिंह नगर की नवगठित ईकाई सदस्यता अभियान का संचालन कर यथाशीघ्र विधिवत चुनाव कराने के अलावा पत्रकारों की समस्याओं पर सक्रिय रहेगी। हरिद्वार के पत्रकार श्री मोहन पांडेय ने कहा कि एनयूजेआई और अमजा के सदस्य पत्रकारों की सबसे अलग छवि है जिस पर समाज और सार्वजनिक संस्थाओं का विश्वास है। ऊधमसिंह नगर के पदाधिकारियों को इस छवि को बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : अभी तक के रुझानों में सरस्वती खेतवाल आगे


कार्यक्रम में अमजा उत्तरांखड के पदाधिकारियों ने हिंदी खबर चैनल की नैनीताल प्रतिनिधि श्रीमती अंजलि पंत को सरकार से प्राप्त आर्थिक सहायता का ड्राफ्ट सौंपा। श्रीमती अंजलि पंत के पति उमेश पंत अमजा लालकुआं के पदाधिकारी थे जिनका बीमारी से असमय दुखद देहावसान हो गया था। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय उमेश पंत को श्रद्धांजलि दी गई और संकल्प लिया गया कि एसोसिएशन श्रीमती अंजलि पंत को हर कदम पर सहयोग और समर्थन देगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page