मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया महिला चेतना उपवन गेठिया का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया महिला चेतना उपवन गेठिया का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया महिला चेतना उपवन गेठिया का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल/नैनीताल (nainilive.com)- मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने मंगलवार की देर सांय विकास खंड भीमताल के महिला चेतना उपवन गेठिया का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री भण्डारी ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी तथा बीडीओ दिनेश दिगारी को योकन की गाईड लाइन के क्रम मे आउटलेट एवं वर्क शेड निर्माण के संबंध मे महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट ने कृषि एवं बागवानी आदि की संभावनाओं के साथ ही स्वरोजगार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी।
महिला चेतना उपवन के निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी द्वारा प्रबंध निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा के साथ नैनीताल शहर के अंतर्गत एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिपड़न हेतु टीआरसी में तैयार किये जा रहे आउटलेटस का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने आउटलेट के निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या को दिए। इस के पश्चात श्री भण्डारी ने नैनीताल के विभिन्न कोविड केयर सेंटरो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटरों में संचालित व्यवस्था का मौका मुआयना करते हुए गहनता से निरीक्षण किया तथा कोविड केयर सेंटरों की स्वास्थ्य एवं आधारभूत सुविधाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओ को सुचारू बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश कोविड केयर सेंटरो से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page