मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया महिला समूहों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के रूप में तोहफा

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com)- रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला समूहों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के रूप में तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।


जनपद नैनीताल में गुरूवार को मुख्यमंत्री बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की 25 समूह की महिलाओं द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में 25 स्टॉल लगाकर महिलाओं द्वारा पिरूल राखी, ऐंपण, क्ले राखी,वुड राखी की प्रदर्शनी लगाकर सभी को आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीसी के माध्यम से उद्घाटन कर महिलाओं से संवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव 30 अगस्त तक मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड में महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को ब्लॉक स्तर पर बाजार मिलने से जहां उनको अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर उत्पादों को एक नई पहचान भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

विकास खण्ड भीमताल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही लोगों द्वारा स्वयं सहायता समूहों के स्टालों से सामग्री के साथ ही निर्मित राखियां क्रय की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page