चीन की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी का बड़ा आरोप- मुझे मैच हारने को कहा गया

Share this! (ख़बर साझा करें)

बीजिंग (nainilive.com) – चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी ये झायोयिंग ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. झायोयिंग ने कहा है कि सिडनी ओलिंपिक-2000 में चीन के अधिकारियों ने उनसे सेमीफाइनल मैच हारने को कहा था. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अपने ही देख की गोंग झिचाओ से था.चीन के अधिकारियों ने झायोयिंग से सेमीफाइनल मैच हारने के लिए इसलिए कहा था क्योंकि अधिकारियों का कहना था कि फाइनल में जो प्रतिद्वंदी होगी उनके खिलाफ गोंग के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है.

विश्व की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी झायोयिंग अंतिम-4 में पहुंचे में सफल रही थीं. वहीं कैमिला मार्टिन और चीन की डाई युन दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ थीं. झायोयिंग और उनके ही देश की खिलाड़ी पहला सेमीफाइनल खेल रही थीं तो चीन के अधिकारी स्वर्ण पदक अपने नाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. इस बात का खुलासा यूके के पोर्टल इनसाइ़ड द गेम्स में किया था.

डेनमार्क के ब्रॉडकास्टर टीवी2 स्पोर्ट के मुताबिक चीन की टीम के मुख्य कोच ली योंगबो और महिला एकल टीम की कोच टैंग झीहुआ ने मैच से पहले रात में कहा था कि उन्हें जानबूझ के हारना होगा. झायोयिंग ने टीवी-2 स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, “तब आप कमजोर महसूस करते हैं क्योंकि आप पूरे सिस्टम के खिलाफ अकेले रहते हो. एक खिलाड़ी के लिए ओलिंपिक जीवन मे मिलने वाला इकलौता मौका होता है. इसलिए जब आपको अपने आप को हारने देना होता है तो काफी बुरा लगता है. लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर आप सिस्टम के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.”

झायोयिंग ने बताया कि उनसे कहा गया था कि यउन्हें गोंग को ज्यादा थकाना नहीं हैं और मैच को तीन गेम तक नहीं ले जाना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोचों की जोड़ी ने उनसे कहा था कि उन्हें मैच हारना है और मैच को तीन गेम में ले जाकर गोंग को हराना नहीं है. झायोयिंग को 112,500 चीनी युआन बोनस के तौर पर मिले थे. इतना ही अवॉर्ड ओलिंपिक चैंपियन को मिला. विचार ये था कि देश को सफलता मिले. ओलिंपिक चीन के लिए काफी अहम टूर्नामेंट होता है. खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि कोचों, चीन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए भी.” गोंग ने ये मैच जीता था और फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने डेनमार्क की कैमिला मार्टिन को मात दी थी. डाई युन और झायोयिंग ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page