नैनीताल स्वच्छता दिवस 2020 के तहत जागरूक नागरिकों द्वारा किया गया सफाई अभियान
अरुण कुमार साह, नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल स्वच्छता दिवस 2020 के अंतर्गत आज नैनीताल नगर के 35 स्थानों पर जागरूक नागरिकों द्वारा सफाई अभियान किया गया।
इनमें नैनीताल की बाज़ार, माल रोड, फ़्लैट्स, झील , ठंडी सड़क, स्नो व्यू, बिड़ला, टिफिन टॉप, चाइना पीक, हिमालय दर्शन, हनुमान गढ़ी आदि जगह शामिल थी। पूरे नैनीताल नगर में पांच सौ से अधिक स्वयं सेवकों द्वारा कोविड के सामाजिक नियमों का पालन करते हुए सफाई के बाद कूड़े को बड़े-बड़े बैगों में डाल नगर पालिका की गाड़ियों में भेजा गया। सफाई करने के लिए तिब्बती व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से आधे दिन बाज़ार बन्द रखा गया।
नगर पालिका नैनीताल के बैनर तले राजीव लोचन साह, ग्रीन आर्मी संस्था, जागृति संस्था, हिलदारी संस्था द्वारा इसे आयोजित किया गया। स्वच्छता दिवस में इस अभियान के शुरुआती दौर के उमेश तिवारी विश्वास, विजय अधिकारी, यशपाल रावत और दिनेश डंडरियाल भी शामिल हुए। अन्य प्रतिभागियों में पदमश्री अनूप साह, रुचिर, सरस्वती खेतवाल, नैनीताल के पुराने नगर पालिका अध्यक्ष सरिता आर्या एवं मुकेश जोशी शामिल थे।
नैनीताल की स्वयंसेवी संस्थाओं ने शहर के कोने-कोने में फैल कर सफ़ाई कार्य को अंजाम दिया। जिसमें हिमालय जन सेवा समिति, पवार फाउंडेशन, टैक्सी एसोसिएशन, फड़खोखा समिति, शिप्रा कल्याण समिति, तिब्बती समाज, प्रेरणा स्वयं सहायता समूह, त्रिवेणी, नयना देवी मंदिर ट्रस्ट, नासा, गुरुद्वारा, घोड़ा समिति, नैनीताल नागरिक एसोसिएशन, मेरा पहाड़ समिति के साथ-साथ पुलिस विभाग और जल संस्थान शामिल थे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला और विचार प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों के नामों की घोषणा की गई। इस अभियान का ब्यौरा फ़ेसबुक में ‘wake up nainital’ पेज़ पर भी उपलब्ध है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.