विश्व पर्यटन दिवस’ पर की ‘भीमताल झील में चलाया गया स्वच्छता अभियान

हिमालय जन सेवा फाउंडेशन ने भीमताल झील व मार्गों पर चलाया स्वच्छता अभियान

हिमालय जन सेवा फाउंडेशन ने भीमताल झील व मार्गों पर चलाया स्वच्छता अभियान

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भीमताल के युवाओं ने मिलकर हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन के नेतृत्व में विगत हफ्तों की भांति इस सप्ताह भी रविवार को भीमताल झील के मल्लीताल छोर थाना समीप किनारों पर एवं भीमताल झील में आने वाले नालों के मुहाने पर साफ सफाई का अभियान 2 घंटे जारी रखा जिसमें फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से झील किनारे व झील में समाये कूड़े-करकट, पन्नीया, प्लास्टिक, बोतलें आदि तमाम गन्दगी को झील से निकालकर कट्टों में भरा और निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : उत्तरांचल दीप के पत्रकार रवि दुर्गापाल को मातृ शोक

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर प्रशासन, सिंचाई विभाग, जिला झील विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन से भीमताल झील में फैली गन्दगी की उचित साफ-सफाई एवं झील के चारों तरफ उगी झाड़ियों की कटाई की माँग की है, साथ ही हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की संस्थापक फरहा खान ने अभियान में सहयोग देने वाली सभी युवकों का आभार व्यक्त किया एवं अन्य स्थानीय युवाओं से अभियान मैं जुड़ने कि अपील की ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती हुई कोरोना पॉजिटिव , बीते कई दिनों से थी बद्री केदार की यात्रा पर

सफाई अभियान में हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन अध्यक्षा फरहा खान, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, शुभम प्रधान, अक्षय कुमार, गौतम मटियाली, मनोज कुमार, रोहित जीना, शिवेंद्र कांडपाल, युगांत सनवाल, संदीप पाण्डेय एवम् गौरव पोखरियाल आदि ने सहयोग दिया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page