फ्लोरीकल्चर, फ्रूट बेल्ट व एग्जॉटिक वेजिटेबल का क्लस्टर होगा तैयार- डीएम वंदना सिंह

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- जनपद में लगभग 175 हेक्टयर क्षेत्रफल में उद्यान विभाग की 08 नर्सरी है। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने मुख्य उद्यान अधिकारी आर के सिंह को जनपद में अवस्थित राजकीय नर्सरी की भूमि को जीआईएस मैपिंग कर पांच वर्ष का प्लान बनाकर विकसित/ पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षवार नर्सरी में किये जाने वाले कार्य को निर्धारित कर कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति व विशेषता के अनुसार ही पौधों का रोपण किया जाए जिससें पैदावार अच्छी हो व आसपास के गांवोे के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

फ्लोरीकल्चर, फ्रूट बेल्ट व एग्जॉटिक वेजिटेबल का क्लस्टर होगा तैयार
जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को क्लस्टरवॉर खेती व पौध विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र की विशेषता के अनुसार काश्तकारों को चिन्हित कर फ्लोरीकल्चर, फ्रूट बेल्ट व एग्जॉटिक वेजिटेबल का क्लस्टर तैयार किया जाए जिससे काश्तकारों को आसानी से उन्नत किस्म के बीज, तकनीकी सुविधा के साथ ही पैदावार बहुतायत होने पर विपणन में आसानी हो।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

जिलाधिकारी ने जनपद के मुख्य पर्यटक स्थलों मुक्तेश्वर, धारी, रामनगर व अन्य क्षेत्रों में 05 किलोमीटर की परिधि में 100 -100 किसानों को चिन्हित कर एग्जॉटिक वेजिटेबल का कार्य के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। भीमताल क्षेत्र में सजावटी पौधों , रामगढ़, धारी व ओखलकांडा में फ्रूट बेल्ट को क्लस्टर के रूप में शुरू करने को कहा। इसके साथ ही काश्तकारों को वर्षभर रोजगार मिल सके इसके लिए मत्स्य, पशुपालन, कृषि व मनरेगा से कन्वर्जेंस करने को कहा जिससे काश्तकारों को अधिकतम लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

मुख्य उद्यान अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि जनपद के 29 क्लस्टर में 1940 काश्तकारों को पॉली हाउस आवंटित किए जाएंगे। पॉलीहाउस स्थापना का कार्य क्लस्टर कार्ययोजना के अनुसार तीन माह के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए ।
इस अवसर अर्थ संख्या अधिकारी एम एस नेगी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page