सीएम धामी ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों एवं चिकित्सकों को प्रदान किये हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों एवं चिकित्सकों को हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सम्मानित होने वाली जन सेवा से जुड़ी संस्थायें एवं व्यक्ति समाज के सच्चे प्रतिनिधि होते हैं। कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सा संस्थाओं एवं चिकित्सकों ने समर्पित भाव से कार्य कर समाज में अपनी पहचान बनायी है।


उन्होंने कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे राह निकाल कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसके उदाहरण हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में पहल की गई है, इसके लिये गठित समिति की नियमित बैठकें हो रही हैं। भ्रष्टाचार पर नियन्त्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्ती में की गई गड़बड़ी की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। अब तक 39 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एल.बी.ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भविष्य में नियुक्तियां पारदर्शी हो। भ्रष्टाचार पर रोक के लिये विजिलेंस को सुदृढ किया जा रहा है। इसके लिये 2 करोड़ के रिवाल्विंग फण्ड की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 16 सितम्बर से राज्य में सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। 17 सितम्बर से रक्तदान का महाअभियान शुरू किया जा रहा है, इसके लिये 1 लाख रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 तक राज्य TB से मुक्त हो इस दिशा में मरीजों को गोद लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भी 02 पीड़ितों को गोद लिया गया है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने भी इस अवसर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना सिंह ने की स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page