सीएम धामी के प्रयासों ने बचाई बच्चे की जान , लोगों ने कहा -सीएम हो तो ऐसा

सीएम धामी के प्रयासों ने बचाई बच्चे की जान , लोगों ने कहा -सीएम हो तो ऐसा

सीएम धामी के प्रयासों ने बचाई बच्चे की जान , लोगों ने कहा -सीएम हो तो ऐसा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से एक दुर्घटना में घायल बच्चे की जान बच गयी। दरअसल रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था , जिसे उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती किया गया था। लेकिन वहां बच्चे की हालत नाजुक बानी हुई थी एवं बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर था। डॉक्टरों ने बालक को एम्स के लिए रेफर तो कर दिया , लेकिन परिजनों के सामने उसको ले जाने की समस्या कड़ी हो गयी। इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची , तो उन्होंने तुरंत बच्चे के इलाज के लिए अपना चॉपर हेलीकाप्टर भिजवा दिया , जहाँ से उसे एयर लिफ्ट कर तत्काल एम्स ऋषिकेश लाया गया।

वाकये के अनुसार बीते दिवस रुद्रप्रयाग में एक कार सड़क हादसे में अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमे कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी , वहीँ 5 वर्षीय बालक हर्षित को गंभीर चोटें आयी। बेहद गंभीर अवस्था में उसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज बेस हॉस्पिटल श्रीनगर पहुंचाया गया। लेकिन बालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया , जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रयासों से बालक को तत्काल एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री के इन प्रयासों की परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की सीएम हो ऐसा।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat ने दिए वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page