गुजरात से प्रवासियों की वापसी के लिए काठगोदाम और हरिद्वार के लिए चलेंगी 2 श्रमिक ट्रेन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com)- प्रवासी उत्तराखंडियों को वापस लाने को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है. गुजरात मे लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। सूरत में फंसे राज्य के लोगों का वापस लाने के लिए 2 ट्रेन का शेड्यूल तय हो गया है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है।

विशेष ट्रेन सेवा गुजरात के सूरत से प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों को लाने के संबंध में विशेष जानकारी। आपकी सरकार आपके साथ है।#IndiaFightsCorona

Posted by Trivendra Singh Rawat on Sunday, May 10, 2020

कुमाऊं में गुजरात से लॉकडाउन के कारण फंसे निवासियों, व्यक्तियों को विशेष ट्रेनोें के माध्यम से काठगोदाम, हल्द्वानी भेजा जा रहा है। सूरत गुजरात से 1200 प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार 11 मई को प्रातः 4 बजे सूरत, गुजरात से रवाना होकर मंगलवार की दोपहर तक काठगोदाम पहुंचेगी। जिले में पहुंचने वाले यात्रियो को कुमायूं मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए डीएम सविन बंसल ने रेलवे प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व भी आवंटित किये।

यह भी पढ़ें 👉  खुले में कूड़ा जलाया तो होगा भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज -डीएम वंदना सिंह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page