सीएमओ नैनीताल ने किया बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर का एकमात्र राजकीय चिकित्सालय बीड़ी पांडे का मंगलवार को सीएमओ भारती राणा द्वारा निरीक्षण किया गया। सीएमओ ने बताया कि अस्प्ताल में अलग से फ्लू क्लीनिक बनाया गया,जिसमे केवल फ्लू के मरीजो को ही देखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को मुख्य गेट पर ही बॉडी टेंपरेचर और सेनेटाइज किया जाएगा। वही सीएमओ ने अस्प्ताल कानिरीक्षण किया व भर्ती मरीजो का हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी अवगत कराया, मरीजों को समय-समय पर चेकअप कराने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राउंड जीरो पर उतरकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा, कहा नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित

अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि कायाकल्प द्वारा किए गए सर्वे में बीडी पांडे पुरुष अस्पताल को राज्य में छठा स्थान प्राप्त हुआ है जिसके तहत अस्प्ताल को तीन लाख रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शुरू हुआ छात्राओं के लिए सेल्फ डिफ़ेन्स कैम्प

बता दे कि केंद्र सरकार की मिशन कायाकल्प योजना के तहत देहरादून की टीम ने नवम्बर 2019 को बीडी पांडे पुरुष और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। टीम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर में उपकरणों का रखरखाव, आपातकालीन सेवा आदि का जायजा लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हुआ पी0बी0 पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2024 समारोह का आयोजन

बता दें कि बीते दो वर्षों में लगातार बीडी पांडे पुरुष और महिला अस्पताल में रैंकिंग प्राप्त कर 3 लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर रहा है. इस दौरान डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव,डॉ मोहम्मद कासिम खान,डॉ अक्षय,मैट्रन शशिकला पांडे,सिस्टर देवकी आर्य,संजय सनवाल,मोहम्मद यूनस आदि मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page