आने वाला साल देश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट
नैनीताल ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि आने वाला साल देश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है . 2014 से केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार अंतिम अंत्योदय व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के कृत संकल्प अपने कार्यों को पूरा करने में जुटी है। देश के हित में कठोर फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटाने वाली सरकार निरंतर देश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है बीते सालों में कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो या तीन तलाक जैसे मामलों में मुस्लिम महिलाओं को राहत देना हो या विभिन्न कानून को बनाकर देश को मजबूत बनाना हो इन सभी कामों में केंद्र सरकार लगातार आम और गरीब व्यक्ति के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही।
नैनीताल ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि आने वाला साल देश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है . 2014 से केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार अंतिम अंत्योदय व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के कृत संकल्प अपने कार्यों को पूरा करने में जुटी है। देश के हित में कठोर फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटाने वाली सरकार निरंतर देश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है बीते सालों में कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो या तीन तलाक जैसे मामलों में मुस्लिम महिलाओं को राहत देना हो या विभिन्न कानून को बनाकर देश को मजबूत बनाना हो इन सभी कामों में केंद्र सरकार लगातार आम और गरीब व्यक्ति के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने नए साल के मौके पर कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल थल और नभ तीनों छोर में देश की सुरक्षा को नए पैमाने पर ले जाने के लिए कार्य किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा हो या बाह्य सुरक्षा लगातार मजबूत हो रही है। देश के अंदर सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल विकास की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। इसके अलावा मेक इन इंडिया ने भारत के युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा मौका दिया। आज केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को फ्री अनाज उपलब्ध करा रही है। उज्जवला योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों तक पहुंच गया है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत अगले कुछ महीनो में देश भर में हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने की मुहिम पूरी कर चुका होगा। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र हो या रेल इंफ्रास्ट्रक्चर या फिर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर हर जगह केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तेजी के साथ बेहतर कार्य कर है कोविद-19 के उसे भीषण दौर में बेहतर प्रबंधन और निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती था जिसे केंद्र सरकार ने बखूबी निभाया।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि उनके पिछले 4 साल के कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर में भी केंद्र सरकार की बदौलत कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना को हरी झंडी मिलना न सिर्फ तराई भावर की लाखों की आबादी के लिए किसी सपने से कम नहीं है बल्कि पानी और सिंचाई की समस्या के साथ ही बिजली उत्पादन को लेकर भी जमरानी मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा उधम सिंह नगर के किच्छा में एम्स के सैटलाइट सेंटर खुलने से भविष्य में गंभीर बीमारियों के उपचार आसानी से लोगों को उपलब्ध होंगे । यही नहीं हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का निर्माण शुरू हो गया है जो की कुमाऊं मंडल के हार्ट के मरीजों के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगा। इसी प्रकार रामगढ़ में रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की स्थापना और राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण व नवनिर्माण जैसे स्थापना विकास के कार्य भी हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि यह नया साल और भी आशाओं और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है जिसमें करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसी प्रकार देश को विश्व की तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में सामूहिक विकास के संकल्प को लेकर चलने वाली केंद्र की मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.