आयुक्त दीपक रावत ने किया अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड का औचक निरीक्षण, बच्चों को नहीं पढाने पर लगाईं फटकार , देखें वीडियो
हल्द्वानी (nainilive.com)- आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अर्थशास्त्र विषय को लम्बे अरसे से बच्चों को नहीं पढाने पर आयुक्त ने प्रधानाचार्य आशीष शर्मा एवं अर्थशास्त्र अध्यापक जमन सिंह मेहरा को फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान बच्चों ने आयुक्त को बताया कि विद्यालय में अंग्र्रेजी विषय के अध्यापक लाल सिंह द्वारा इंगलिश विषय में उन्हें कुछ नही पढाया जाता है, अध्यापक द्वारा सेल्फ स्टडी ही कराई जाती है तथा अंग्रेजी के चैप्टर में केवल सांराश बताया जाता है। जिस पर आयुक्त ने लाल सिंह को क्लास लेने के निर्देश दिये। आयुक्त के कहने पर लाल सिंह द्वारा अंग्रेजी विषय के पाठ पढाया जाने पर बच्चों को हिन्दी मे भावार्थ बताने पर नाकाम रहे। आयुक्त ने अध्यापक लालसिंह के साथ ही प्रधानाचार्य अशीष शर्मा को भरी क्लास में फटकार लगाई तथा कहा कि पहले खुद पढें उसके पश्चात बच्चों को पढायें।
आयुक्त को लोगांें द्वारा अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड में शिकायत मिली थी कि अध्यापकों द्वारा क्लासेस नही ली जा रही है एवं चैप्टर को समझाया नही जा रहा है केवल सारांश बताया जा रहा है। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ संवाद कर इस बात की पुष्टि हुई कि वाकई में विद्यालय मे अध्यापकों द्वारा बच्चों की क्लासेज नही ली जा है। उन्होंने मौके पर एडी शिक्षा को निरीक्षण नोट भेजने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि एडी शिक्षा विद्यालय में स्कूल का निरीक्षण करें। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि प्रत्येक क्लास की मानिटरिंग की जाए साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा एडी शिक्षा के निरीक्षण के उपरान्त दोबार विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा।
इसके उपरान्त आयुक्त श्री रावत ने हिम्मतपुर बैजनाथ ग्राम में बनने वाले ओवरहैड टैंक एवं निर्माणाधीन ट्यूबवैल का स्थलीय निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना ने बताया कि इस ट्यूबवैल से 4 गावों के 528 परिवारों के पेयजल की लाईन से जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जोडा जायेगा। आयुक्त ने मौके पर ट्यूबवैल हेतु बोरवैल मे लगाये जाने वाले पाइपों का निरीक्षण किया। उन्होंने का पाईपों की क्वालिटी उच्च कोटी की होनी चाहिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना को निर्देश दिये कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.