नैनीताल की धमनियां कहे जाने वाले नालों के अतिक्रमण एवं सफाई को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने दिए यह कड़े आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आयुक्त कुमाऊ मंडल दीपक रावत ( Deepak Rawat IAS ) ने सचिव झील विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देश दिए है कि नैनीताल के उन 62 नाले जिन से नैनीताल शहर में पानी की निकासी होती है उन नालों में जो मलवा भरा है, तथा नालों पर अवैध निर्माण हुआ है उन्हे तत्काल रूप से चिन्हित कर हटवाये जाने की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही नालों में जहां मलवा आदि है, इनकी साफ-सफाई के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए ।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्राइवेट बिल्डर्स के द्वारा जो कटटो में सामग्री आदि से भरकर उक्त नालो के ऊपर रखी गई है, उक्त से मलबा निकलकर नालों में बह रहा है, ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर कट्टो एवं आदि सामग्री को तत्काल कड़ाई से अनुपालन करते हुए हटवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page