आयुक्त दीपक रावत ने जनपद अल्मोडा की जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र सैक्टर, वाहृय सहायतित योजनाओं के विकास कार्यों की करी समीक्षा बैठक
Haldwani ( nainilive.com )- कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने जनपद अल्मोडा की जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र सैक्टर, वाहृय सहायतित योजनाओं के साथ ही जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई तथा आदि विकास कार्यों की समीक्षा वीसी के माध्यम से की। वीसी में ब्रिडकुल के समक्ष अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने ज़िलाधिकारी अल्मोडा को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी के वेतन रोकने हेतु ब्रिडकुल महा प्रबंधक से पत्राचार करना सुनिश्चित करें।
जनपद अल्मोडा की जिला योजना, राज्य सैक्टर तथा वाहृय सहायतित योजनाओं मे वित्तीय प्रगति न्यून थी लेकिन भौतिक प्रगति के सत्यापन के उपरान्त कार्य पूर्ण हो चुका है, विभागों द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान नही किया गया। जिस आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि वन विभाग की आपत्तियों के कारण जनपद में जितने भी मामले लम्बित है उन मामलों को वन विभाग के साथ समन्वय कर आपत्तियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश जलजीवन मिशन के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा अधिकारी स्थलीय निरीक्षण का कार्यों की नियमित मानिटरिंग करें तथा प्रगति रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करें।
वीसी में मुख्यमंत्री द्वारा की जनपद में की गई घोषणा की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जो घोषणा शासन स्तर पर लम्बित है उन्हें वार्ता कर शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा जिला स्तर पर जो घोषणायें पूर्ण नही हो पा रही है सम्बन्धित विभाग बैठक कर घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद में लोनिवि व पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि सडकों के जितने भी कार्य लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई द्वारा किये जा रहे है उन कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्वता की विशेष मानिटरिंग जाए साथ ही अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला में नवनिर्मित सिविल व फार्मेसी ब्लॉक भवन में आयुक्त द्वारा लीकेज ना हो इसके बारे में पूछने पर आयुक्त को बताया गया कि लेंटर डालने के उपरान्त सात दिनों तक छत में पानी भरा जाता है जिससे लीकेज व सीलन ना आये इस मैकानिजम का प्रयोग किया जाता है। आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को उक्त मैकानिजम का प्रयोग होने के उपरान्त ही भुगतान निर्गत करने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में सीलन लीकेज होने की सम्भावना ना हो।
इससे पूर्व आयुक्त दीपक रावत ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, अल्मोड़ा की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा के अवस्थापना मद से वित्तीय वर्ष 23-24 में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के वार्ड सैलाखोला में मल्ला महल को जाने वाली सीढ़ियों के नीचे पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। रुपए 24.96 लाख की लागत से पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा। इसके साथ ही सुमित्रानंदन पंत पार्क का सौंदर्यीकरण और पार्क में ओपन जिम के निर्माण कार्य के लिए 18.70 लाख की स्वीकृति दी गई।
वीसी में जिलाधिकारी अल्मोडा विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कुडे, अपर जिलाधिकारी पीएस मर्तोलिया के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.