प्रदेश सरकार की दोहरी नीति की मार झेल रहा आम नागरिक:आप पार्टी
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com)- नगर में कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने व उनको उनका वेतन नही दिए जाने वाले मामले के बाद नगर आम आदमी पार्टी इन कर्मचारियों के साथ खड़ा होने का दावा कर रही है।
मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन ने बताया कि बुधवार को इस मामले को लेकर पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान जहाँ एक ओर केंद्र सरकार गाइडलाइन्स जारी करके ये निर्देश देती है कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा, जितनी हो सके कर्मचारी हितों का ध्यान रखा जाये आदि लेकिन उत्तराखंड में राज्य सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। साथ ही साथ प्रशासनिक अमला जो छोटी छोटी बात पर आम नागरिक के सामने नियम और कायदे रख देता है। किन्तु बड़े बड़े होटलों या बड़े बड़े निजी विद्यालयों की तानाशाही को नज़रअंदाज़ कर रहा है, नैनीताल में आये दिन कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
कर्मचारियों को उनकी वर्षो की सेवा का प्रतिफल कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में उनकी नौकरी छीनकर और उनके सर से छत छीनकर दिया जा रहा है, और ये सब हो रहा है, जहां मा. उच्च न्यायालय हो, जहां, राजभवन हो, आयुक्त महोदय, ज़िलाधिकारी महोदय का कार्यालय हो और ख़ुफ़िया विभाग भी मुस्तैद हों, उन सबकी मौजूदगी के बावजूद इन बड़े धन्नासेठो की तानाशाही इतनी बढ़ गयी कि वे रातों रात अपने पुराने कर्मचारियों को निकाल देते हैं और उन ग़रीब लोगों कि बात सुनने वाला कोई नहीं, सुध लेने वाला कोई नहीं, ये घोर अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये उदगार व्यक्त किये बुधवार को दुम्का आवास में आयोजित आम आदमी पार्टी नगर कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने, वहीं बैठक के दौरान बोलते हुये विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि जहाँ केंद्र सबका साथ सबका विकास नारा लेकर चलती हैं। वहीं प्रदेश सरकार अपना विकास सबका विनाश कर रही है।प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने कि बात कि जा रही हैं। लेकिन जिनका पहले से रोजगार चल रहा हैं। या नौकरी है उसको बेरोजगार बनाया जा रहा है। जिसे किसी भी क़ीमत पर आम आदमी पार्टी सहन नहीं करेगी।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्य ने किया, बैठक में नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, डीएस नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष आरसी पंत, कोषध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र चंद्र आर्य, नगर मंत्री नईम अहमद निम्मो, विजय साह व बलबीर बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.