पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा कर रहा,कोरोना वॉरियर्स : कैलाश अधिकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 22 मार्च लॉक डाउन के बाद से असहाय, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रशासन, पुलिस,व समाजसेवी अपने-अपने स्तर से अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। जिनके नेक कार्यो को सोशल मीडिया,अखबारों के जरिए, काफी प्रसिद्धि भी मिल रही है,जिसके की वे हकदार भी है। वही दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी है,जो अखबारों व सोशल मीडिया की सुर्खियों के बिना ही, गुपचुप तरीके से पर्दे के पीछे रहकर, महामारी के दौरान जनसेवा में लगे हुए है।

नगर के मल्लीताल निवासी पूर्व नगर पालिका सभासद कैलाश सिंह अधिकारी,जो कि लॉक डाउन के बाद गुपचुप तरीके से जनसेवा में लगे हुए है। अभी तक वे पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी , मीडियाकर्मी,व नगरवासियो के बीच 5000 हस्तनिर्मित मास्क बांट चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

वही नगर के 150 असहाय जरूरतमंद लोग जो कि झिझक के चलते राशन की लाइनो में नही लगते,ऐसे लोगो को चिंहित कर उनके घर जाकर राशन बांट चुके है।और लॉक डायन का उल्लंघन करने वालो को नियमो का पालन करने की सलाह भी देते हुए दिखाई देते है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

लोगो को सस्ती सब्जी उपलब्ध कराने के लिए सप्ताह में तीन बार, वे नगर के बिरला चुंगी के पास सब्जी की आढ़त लगवाते है। जिससे आसपास के लोगो को, घर के समीप ही सस्ते दामो में सब्जी उपलब्ध हो जाती है। इस दौरान वे सब्जी खरीदने में अक्षम लोगो को मुफ्त में सब्जी उपलब्ध करा रहे है। उनके इस जनसेवा में कृपाल सिंह बिष्ट,नितिन चंदोला,अनिल आर्या,भरत मेहरा,अंकुश भट्ट, सतीश सती का भी अहम योगदान रहता है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा कर रहा,कोरोना वॉरियर्स : कैलाश अधिकारी

  1. अतुलनीय सराहनीय प्रयास।
    आज ऐसे लोगों की ही प्रदेश और देश को ज़रुरत है। राजनीति बगैर समाज सेवा के जन मानस के हित में नहीं।

Comments are closed.