कांग्रेस सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर जताई चिंता, लिखी चिट्ठी

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली (nainilive.com) –  कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता जताते हुए के पांच लोकसभा सदस्यों ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी लिखने वाले कांग्रेस नेताओं ने प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से आग्रह किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वालों और संभावित उम्मीदवारों को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदान की जाए.

बताया जा रहा है कि यह चिट्ठी पार्टी सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलोई और अब्दुल खालिक ने लिखी है. इन नेताओं ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से एक दिन पहले 6 सितंबर को चि_ी लिखी थी. इनमें से दो सांसदों, थरूर और तिवारी का संबंध कांग्रेस के जी23 समूह से है.

इन सांसदों ने पहले भी सूची सार्वजनिक करने का अनुरोध करते हुए मिस्त्री को चि_ी लिखी थी. हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया था और कहा था कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है. अब इन सांसदों ने चि_ी में कहा कि उनके कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि पार्टी के किसी आंतरिक दस्तावेज को ऐसे ढंग से जारी किया जाए कि इसका किसी भी तरीके से दुरुपयोग हो.

उन्होंने चिट्ठी में कहा कि हमारी राय है कि अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए. पिछले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पिछले 28 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची तैयार किए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहा था. हालांकि, बाद में पार्टी ने कहा था कि इस बैठक में किसी नेता ने कोई सवाल खड़ा नहीं किया.

निर्वाचक मंडल की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को खारिज करते हुए मिस्त्री ने कहा था कि पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और कांग्रेस के संविधान के अनुसार है और निर्वाचक मंडल की सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन उम्मीदवारों को यह उपलब्ध करा दी जाएगी.

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page