नैनीताल में कांग्रेस संगठन की कुशल रणनीति ने लहराया जीत का परचम , भवाली , भीमताल में भी भाजपा की हार
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीट एक बार पुनः अपनी झोली में कर ली। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए भाजपा प्रत्याशी जीवन्ति भट्ट को करारी हार दी। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 8107 तो वहीँ भाजपा प्रत्याशी जीवन्ति भट्ट को मात्र 4188 वोटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस की जीत में जहाँ नगर कांग्रेस कमेटी के कुशल प्रबंधन के साथ साथ शानदार चुनावी रणनीति कारगर रही , वहीँ पूर्व विधायक संजीव आर्या की टिकट घोषणा के दिन से ही नगर में एवं चुनाव में सक्रियता एवं चुनावी प्रबंधन ने उनकी हार के दर्द को इस बम्पर जीत से कम करने का पूरा प्रयास किया। इस जीत ने एक तरफ जहाँ नगर में पूर्व विधायक संजीव आर्या की ताकत और स्वीकार्यता को दिखाया , वहीँ दूसरी तरफ नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल के नेतृत्व में पार्टी ने लगातार दूसरी बार संगठित रूप में कार्य करते हुए पार्टी के वोट बैंक को भी स्थायी रखा।
कांग्रेस पार्टी के जीत में पार्टी प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल की व्यक्तिगत छवि और उनके सामाजिक कार्यों की लम्बी फेहरिस्त भी एक सर्वमान्य लीडर के तौर पर बन कर उभरी और तगड़ी जीत हासिल की। वहीँ भाजपा प्रत्याशी को शुरू से ही 32 बूथों में से हर बूथ पर ट्रेल करते हुए ही देखा गया जो सीधे तौर पर पार्टी की चुनावी रणनीति में कमी के साथ साथ प्रबंधन की कमी को भी दर्शाता है। वहीँ पार्टी विधायक सरिता आर्या के कार्यकाल में उनके क्षेत्र की 2 सीटों में भाजपा की करारी हार भी कई सवाल खड़े करती है, साथ ही चुनावों में उनकी कम सक्रियता ने भी परिणामों में काफी असर डाला। भाजपा के रणनीतिकारों को इसका आंकलन भी करना होगा की मुख्यमंत्री धामी की सभा के बाद भी अगर इतनी करारी हार होती है तो कहीं न कहीं इसका कारण तलाशना होगा । बहरहाल जो भी हो , इस चुनाव में संजीव आर्या ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का दम दिखा दिया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.