विभन्न मांगो को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – गुरुवार को पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के एक शिष्टमंडल द्वारा विभन्न मांगो को लेकर एसडीएम विनोद कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
सरिता आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जातिजनजाति के कल्याणार्थ कई योजनाएं पूर्व सरकार द्वारा चलाई गयी थी. जिनका वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है, इस कारण उक्त योजना का पात्र लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग को इस ओर ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की तत्काल आवश्यकता है।
छात्रवृति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों / विद्यालयों से निकाला जा रहा है, इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हो रहा है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की है
वर्ष 2019-2020 की अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति के छात्र – छात्राओं को वर्तमान तक छात्रवृति नहीं मिली है। जिससे
विद्यार्थीयों को पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है इसमें शीघ्र छात्रवृति जारी की जाये। प्राइमरी स्कूल में कक्षा 01 से 05 तक रू 600 तथा कक्षा 06 से कक्षा 08 तक रू 900 प्रति वर्ष छात्रवृति प्रदान की जा रही है, जो कि काफी कम है, इसे बढ़ाया जाए।
कोरोना काल में जब सभी परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीं वृद्धा, विकलांग, विधवा जैसी पेंशनें बहुत देरी से जा रही हैं इन्हें जनहित में समय से भेजा जाए ।
अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है अभी कुछ समय पूर्व हुआ हाथरस कान्ड जिसने सारे देश हो हिला दिया था वह भी अनुसूचित जाति की एक पुत्री के साथ हुआ था, ऐसे कई और भी अपराध हुए जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, यह सरकार की विफलता दर्शाता है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,गुमान सिंह,सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.