नगरपालिका के समर्थन में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

नगरपालिका के समर्थन में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

नगरपालिका के समर्थन में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शासन से नगर पालिका को बजट आवंटित नही किए जाने को लेकर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी सहित सभी सभासद नगर पालिका प्रांगण में बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए थे। मांग नही माने जाने पर सोमवार आठवे दिन से पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी आमरण अनशन पर बैठ गए थे। बुधवार को उनके आमरण अनशन को 48 घँटे से ज्यादा का समय हो चुका है।लेकिन अभी तक शासन प्रशासन से कोई भी उनकी सुध लेने नही पहुँचा है।

यह भी पढ़ें : देश में इस बार मानसून रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में मिलेगी NCC में C प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेट्स को SSB की कोचिंग

जिसके विरोध में बुधवार को नगर कांग्रेस द्वारा मल्लीताल पंत पार्क में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि संजीव आर्य भाजपा और सरकार का बचाव कर रहे है। वो गलत आंकड़े पेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक जमीनी हकीकत जाने बिना आंकड़ों की बाजीगरी ना पेश न करे जबकि ऐसे वक्त में उनको नैनीताल का विधायक होने के नाते नैनीताल की जनता के हित व पालिका हित को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष के अनशन को समर्थन करना चाहिए था क्योंकि नैनीताल की जनता ने ही उनको विधायक बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद

यह भी पढ़ें : पालिकाध्यक्ष के आमरण अनशन को लेकर पूर्व विधायक सरिता आर्य ने विधायक संजीव आर्य पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है। और उनके आय के दरवाजे भी पूरी तरह से बंद पड़े है। ऐसे में सरकार को पक्षपात नहीं करते हुए नैनीताल नगर पालिका को बजट देना चाहिए जिससे कि पालिका अपने कर्मचारियों की तनख्वाह व पालिका के खर्चे बहन कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले और नंधौर नदी के आपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने ली फॉलो अप बैठक

यह भी पढ़ें : टोस्टमास्टर्स क्लब और संचार व नेतृत्व क्षमता विकास- कैसे करते हैं टोस्टमास्टर्स क्लब कार्य

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,युवा अध्यक्ष संजय कुमार,युवा विधानसभा अध्यक्ष योगेश आर्य सभासद पुष्कर बोरा सभासद राजू टाँक सभासद गजाला कमाल सभासद रेखा आर्य सभासद निर्मला चन्द्रा, जेके शर्मा,जुनैद,जमीर अहमद,शेखर साह, तरुण ताकुली,रवि कुमार,सूरज कुमार,दिनेश कुमार,डीप आर्य, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पालिका अध्यक्ष के अनशन को मिला जन समर्थन,,कल कई पालिका अध्यक्ष पहुंचेंगे कुमाऊ कमिश्नरी

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page