बाहर से आए हुए प्रवासियों को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया वॉल पेंटिंग अभियान

बाहर से आए हुए प्रवासियों को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया वॉल पेंटिंग अभियान

बाहर से आए हुए प्रवासियों को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया वॉल पेंटिंग अभियान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बाहर से आए हुए प्रवासियों को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर आज युवा कांग्रेस विधानसभा नैनीताल के द्वारा विधानसभा नैनीताल में कई जगह वॉल पेंटिंग अभियान चलाया. इस अवसर पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विपरीत समय में बाहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में प्रवासी विधानसभा नैनीताल में आए हैं, जिनके पास रोजगार का कोई भी समुचित साधन नहीं है.

यह भी पढ़ें : नगरपालिका के समर्थन में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इन प्रवासियों के लिए स्पष्ट नीति बनाकर रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि यह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। जाटव ने कहा युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार को चेतावनी के उद्देश्य से पूरे नैनीताल विधानसभा में वॉल पेंटिंग अभियान चला रही है। वॉल पेंटिंग के माध्यम से युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार से प्रवासियों और युवाओ के लिए रोजगार की मांग करेगी। इस मौके पर विक्की,नितिन,आकाश,जहीर एवं अन्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page