उत्तराखंड में ढील के साथ 29 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

नैनीताल में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगे होने से सड़कों पर रही सुनसानी

नैनीताल में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगे होने से सड़कों पर रही सुनसानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )– उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को ढील देते हुए आगामी 29 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना  कर्फ्यू को लेकर  उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता  एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि  उत्तराखंड में कर्फ्यू परिस्थितियों को देखते हुए कुछ छूट के साथ 29 जून तक के लिए बढ़ाया गया है. प्रदेश में इस अवधि में दुकाने अब 5 दिन खुली रहेंगी और उनका खुलने का समय पूर्व की भांति रहेगा। शनिवार एवं रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होटल और रेस्टोरेंट अब 50 प्रतिशत की क्षमता  के साथ अपनी डाइनिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।वहीँ रात्रि 10:00 बजे तक होटल एवं रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यह बंद रहेंगे। इसी प्रकार बार भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं . सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर बुलाया जाएगा।  आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति पूरी क्षमता के साथ चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

 चार धाम यात्रा-2021  के मद्देनजर भी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बद्रीनाथ धाम चमोली के स्थानीय लोगों के लिए खुला रहेगा ,जबकि केदारनाथ धाम रूद्रप्रयाग जनपद के निवासियों के लिए खुला रहेगा। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी स्थानीय निवासियों के लिए खुला रहेगा। यह व्यवस्था 1 जुलाई से प्रारंभ होगी। जबकि पूरे राज्य के निवासियों के लिए 11 जुलाई से चार-धाम यात्रा पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी। चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को RTPCR, ANTIGEN ,RAPID में से कोई भी एक टेस्ट नेगेटिव होने पर श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। वहीँ राज्य से बाहर के लोगों के लिए राज्य में आने पर आरटीपीसीआर ,  रैपिड या एंटीजन ( RTPCR, ANTIGEN ,RAPID) किसी भी टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट मान्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page