भाई-बहन के प्यार के त्योहार पर Corona की मार,,,दुकानदारों पर छाया मायूसी का आलम
UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– बहन भाई का प्यार त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। जिसके मद्देनजर बाजारों में राखियों का पंडाल सच चुका है। नई-नई तारिके की राखियां बाजारों में नजर आ रही है। स्वास्तिक, रुद्राक्ष, चांदी का नग लगी राखियां पसंद की जा रही हैं। बच्चों के के लिए छोटा भीम, गणेशा, ट्रेंडी स्पाइडर दुकानों पर हैं। पांच रुपये से ढाई सौ रुपये की राखी बाजार में उपलब्ध है। लेकिन इन सबसे के बावजूद दुकानदार निराश है और उनकी ये निराशा साफ तौर पर उनके चेहरों पर झलक रही है।
आपको बता दे कि भले ही कोरोना की मार अब भारत में कम हो चुकी है। लेकिन अब भी इसका असर अच्छा खासा लोगों के जीवन में देखने को मिल रहा है। पहले के मुकाबले कम संख्या में लोग राखियां खारीदने दोनों पर आ रहे है। जिसके चलते दुकानदारों पर निराशा के काले बदल छाए है। इस दौरान उनका कहना है कि दुकानों पर तरह-तरह की राखियों उपलब्ध है। लेकिन यहां ग्राहक नहीं आ रहे है। जिसके कारण उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लोगों के न आने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।