पुलिस की सील तोड़कर बनभूलपुरा से नैनीताल पहुंचा युवक, भेजा गया सुशीला तिवारी हॉस्पिटल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में बीते शनिवार पुलिस की हल्द्वानी के बनभूलपूरा क्षेत्र में की गयी सील को धता बताते हुए , चोरी छुपे एक युवक नैनीताल पहुँच गया , जिसको देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस द्वारा रोका गया , जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा उसे बी डी पांडेय जिला चिकित्सालय ले जाय गया , जहाँ पर उसका परिक्षण करने के उपरान्त उसे डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया , जहाँ पर उसका कोरोना से सम्बंधित जांच एवं टेस्ट होंगे , जिसके बाद ही यह पुष्ट हो पायेगा की , वह कोरोना संक्रमित है या नहीं।

बीते शनिवार तल्लीताल बाजार के अंजुमन बिल्डिंग में रहने वाला एक युवक सायं ४ बजे पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए , भीमताल- भोवाली के रास्ते चोरी छुपे नैनीताल पहुँच गया. यह युवक बीते 15 दिनों से अपने पिता के साथ हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रह रहा था. इस युवक को टी बी का मरीज भी बताया जा रहा है. सायं 4 बजे तल्लीताल स्थित अपने घर के बाहर पहुँचने पर इसको इसके घरवालों ने घर के भीतर नहीं घुसने दिया , जिस कारण यह इधर -उधर भटकता रहा और रात्रि लगभग साढ़े ११ बजे तल्लीताल डाँठ पर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट एवं दिलीप कुमार द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे जाने पर इसे रोका गया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा इस व्यक्ति को बी डी पांडेय जिला चिकित्सालय ले जाया गया , जहाँ पर डॉ. दुग्ताल द्वारा उसके लक्षण कोरोना से मिलते जुलते होने को लेकर देर रात्रि 1 बजे ही उसको डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया. इधर चूंकि उसके घर वालों का कहना है की उसको घर के भीतर नहीं आने दिया गया और बाहर से ही फ़ोन पर बात हुई, लेकिन फिर भी उस युवक के पूरे परिवार को पहले तो जिला चिकित्सालय लाकर परिक्षण किया गया और उसके बाद उन्हें होम क्वेरेंटाइन में रहने को कहा गया। इधर खबर आ रही है की उसके पूरे परिवार को संस्थागत क्वेरेंटाइन में भेजा जा रहा है. साथ ही युवक को रोकने वाले पुलिस टीम के उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट और दिलीप कुमार एवं अग्निशमन विभाग के जगदीश सिंह दानु भी क्वेरेंटाइन में चले गए है. आज सुबह पूरे तल्लीताल बाजार क्षेत्र सहित उस युवक के घर अंजुमन बिल्डिंग को सेनिटाइजेशन किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इस युवक के इस तरह पुलिस एवं प्रशाशन की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताकर चोरी छिपे नगर में प्रवेश करना पूरे नगर की जान को जोखिम में डालना है. बड़ा सवाल यहाँ पर यह भी है की जब वह युवक सायं 4 बजे नैनीताल अपने घर पहुँच गया था , तो फिर उसके घर वालों ने प्रशासन एवं पुलिस को क्यों नहीं बताया। इस अवधि में वह किन किन व्यक्तियों के संपर्क में आया और किनसे मिला , यह जानना भी जरूरी है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page