कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 235 मामले

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 235 मामले

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 235 मामले

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 12 हजार पार पहुंच गई है। प्रदेश में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर प्रदेश में 152 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती कोरोना पॉजिटिव होने पर

उत्तराखंड में वर्तमान में 3879 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि 8100 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 152 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। 14274 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के इस पूर्व जिलाधिकारी का नाम हुआ विदेश में भी रोशन, रहेगा हमेशा याद

आज रात्रि 7 :30 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी में तीन-तीन, चमोली में 25, देहरादून में 49, नैनीताल में 21, टिहरी में 32, ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page