कोरोना अपडेट :महामारी महानगरों के बाद पहाड़ों पर भारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

ताजे आंकड़े कुछ ऐसा ही कर रहे इशारा, वक़्त एकजुट होकर संक्रमण पर अंकुश लगाना है। अब तक राज्य में 111 कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में

नैनी डेस्क ( nainilive.com)- कोरोना महामारी अब महानगरों से पहाड़ों पर भारी पढ़ने जा रही है। कोरोना संक्रमित ताजा आंकड़े तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। जरा भी अनदेखी पहाड़ों को इस महामारी की गिरफ्त में आने से कोई नही रोक सकेगी। तो वक़्त रहते संक्रमण के पांव पसारने से पहले ठोस इन्तज़ाम के साथ आमजन को जागरूकता के साथ इस महामारी पर अंकुश लगाना होगा।
लॉक डाउन में ढील मिलते ही हजारों की तादात में हुजूम गांव देहातों की ओर उमड़ पड़ा है। यह सर्वविदित है कि राज्य में रोजगार के पयाप्त अवसर नही होने के कारण लाखों की संख्या में लोग महानगरों में रोजगार कर अपना भरण पोषण कर रहे है। मगर कोरोना की बेवक्त मार ने इन्हें अपने घर वापसी को मजबूर कर दिया है। परन्तु अपने साथ वायरस का संकरण लेकर लौट रहे कई प्रवासी खुद तो इसकी जकड़ में आ गए और अपने ही लोगों को मुसीबत में डाल रहे है। इस पर इनका भी क्या कसूर है। लाचारी ने दूसरे शहरों की शरण लेने को मजबूर किया तो कोरोना ने घर वापसी को विवश कर दिया। इनमें कितने लोग होंगे , जो संक्रमित होंगे, ये टेस्ट पूरे होने के बाद ही पता चल सकेगा। मगर अब जरूरत संक्रमण पर को फैलने से रोकने की है। इसमें संदेह नही कि प्रशासनिक अमला इस दिशा में मुस्तैदी से जुटा है। पंचायती क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग भी अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। इसके बावजूद प्रत्येक ब्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा। इसके लिए सरकारी गाईड लाईन का हर हाल में पालन करना होगा। घर लौट कर आये प्रवासियों का दायित्व है कि वो उन्हें हर हाल में क्वारन्टीन के साथ दूसरों के संपर्क में आने से बचना होगा। यह दिगर है कि जिस संक्रमण को रोक पाने में महानगरों के होश फाख्ता हो चले हैं तो गांव कसबों की बिसात ही क्या है, जन्हा स्वास्थ्य सेवाओं का नितांत अभाव है। जिस कारण अहम जरूरी हो चला है कि हमें फिजिकल डिस्टेन्स हो या फिर मास्क के साथ प्रत्येक नियम का पालन कर अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page