गजब का हाल : एलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने जारी की परीक्षा निरस्त होने की सूचना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- इसे कुमाऊं विश्वविधयालय का गज़ब हाल ही कहा जाएगा , की परीक्षा का विषय होने के बाद भी प्रश्नपत्र परीक्षा के दिन नहीं पहुंचा। उस पर से जो परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचा तो उसे परीक्षा देने से ही वंचित कर दिया गया। बाद में यह कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की गयी की परीक्षा प्रश्नपत्र बना ही नहीं और परीक्षार्थी ने गलत प्रश्नपत्र का चयन कर डाला।

ताजे वाकये के अनुसार 26 अप्रैल 2022 को घर से छात्र एलएलबी पंचम सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी कर अल्मोड़ा लॉ कॉलेज प्रातः 11 बजे एग्जाम देने के लिये पहुंचा। एग्जाम की टेबल पर बैठने के बाद तब गजब की स्थिति उत्पन्न हो गई जब छात्र को पता चला कि उनका पेपर छपा ही नही है। कुमाँऊ विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से छात्र का भविष्य अधर में लटक गया। छात्र द्वारा अपने प्रश्न पत्र के बारे में पूछे जाने पर परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षक ने कुमाँऊ यूनिवर्सिटी से पेपर छप के न आने का कारण बताया। इसी पुहा पोह की स्थिति के बीच छात्र को करीब आधा घंटा इंतज़ार भी करवाया गया। अंत मे निराश हो कर छात्र को परीक्षा केंद्र से वापस लौटना पड़ा।

Ad

जानकारी के मुताबिक नैनीताल निवासी प्रकाश कुमाँऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र हैं। जिनका मंगलवार को अल्मोड़ा एसएसजे कैम्पस में इंटरनेशनल इंवॉरमेंट लॉ विषय की परीक्षा थी। छात्र प्रकाश चंद्र पांडे नैनीताल से अल्मोड़ा एसएसजे कैम्पस पहुंचे जंहा परीक्षा केंद्र में बैठने पर जब अन्य छात्रों को उनके विषय के प्रश्न पत्र पहुंचे तब छात्र प्रकाश का प्रश्न पत्र उन्हें न मिलने पर हैरानी जताते हुए परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षक से उन्होंने पूछा तो शिक्षक भी असमंजस में पड़ गए। इंटरनेशनल इंवॉरमेंट लॉ प्रश्न पत्र न पहुंचे की दशा में उन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तब जा कर पता चला कि इस विषय का प्रश्न पत्र छपा ही नही है। जिसके बाद छात्र को निराश हो कर वापस लौटना पड़ा। वहीं छात्र श्री प्रकाश का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में भी उक्त विषय को लेकर कुमाँऊ विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को लिखित में विषय बदलने का आग्रह किया था जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा उनको बताया कि विषय चेंज हो चुका है लेकिन जब छात्र परीक्षा देने गया न तो विषय ही बदल था न ही पुराने विषय का प्रश्न पत्र आया था। विश्वविद्यालय की इस लापरवाही की वजह से छात्र का भविष्य अंधकार में लटक गया है।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

वहीं कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा दिनांक 26 अप्रैल को अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण कानून की परीक्षा शुरू कराने बाद तकरीबन दोपहर 1 बजे एलएलबी पंचम, बीए0 एलएलबी नवम सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी नवम्बर सेमेस्टर के छात्रों को अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण कानून की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने की सूचना प्रकाशित कर दी । विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से छात्र द्वारा संपर्क करने पर उनके द्वारा परीक्षार्थी की ही गलती बता गलत विषय का चयन कर लेना इस परेशानी का कारण बताया गया। लेकिन विश्वविद्यालय से जुड़े जानकार बताते हैं की जब परीक्षार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा तो यह विषय विश्वविधयालय के ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद था , जिसका चयन परीक्षार्थी प्रकाश पांडे ने भी किया। अगर गलती से भी फॉर्म भरा गया तो स्क्रूटनी के बाद उसको कैंसिल किया जाता लेकिन उसको उसी विषय का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया और फिर परीक्षा होने के उपरान्त उस विषय को निरस्त करना समझ से परे है। उक्त सूचना की अधिक जानकारी हेतु एसएसजे कैम्पस के शिक्षक एसएसजे कैम्पस की सीनियर सुपरिटेंडेंट श्रीमती जया उप्रेती मो0.9412162866 व डॉ डीपी यादव जिनका मोबाइल नम्बर 9761377359 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page