राहत: दूसरे दिन भी नहीं बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानें क्या है आपके शहर का हाल
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश वासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। आज दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले पेट्रोल की कीमत 14 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे घटी थी। जबकि अभी भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर है।
बता दे कि मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 है जबकि डीजल की कीमत 96.48 रुपये प्रति लीटर है।देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.92 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.82 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.98 रुपये लीटर है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानकारी चाहिए, तो 9224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर भेजे। जबकि आपको अपने शहर का कोड आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
साथ ही बताते चले कि पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लगातार विपक्षियों द्वारा केंद्र सरकार को घेरने का भी काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं बल्कि आए दिन सड़कों पर उतर कर विपक्षी सरकार पर जमकर हमला भी बोलते हुए नजर आ रहे थे।