मौसम अपडेट : राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है कई जनपदों में बारिश के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं लगातार तेज बारिश से बादल फटने की घटना सामने आ रही है जिससे कई लोग हताहत और कई लोगों के जान गवाने की खबरें आ रही है मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुवे 22 अगस्त दिन सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कई कई हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

जबकि 23 अगस्त मंगलवार को तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कही कही हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है वहीं 24 अगस्त बुधवार का येलो अलर्ट जारी करते हुए बागेश्वर और देहरादून जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न होने की बात कही है तथा नदी नालों में जलस्तर का भी वृद्धि होने की संभावना जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page