नैनीताल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर के राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे में 100 मेडिकल स्टाफ को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा अभियान की शुरुआत के बाद शनिवार से बीडी पांडे हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू हो गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी के.एस. धामी ने बताया सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों अनुसार ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही अन्य वेक्सीनो की तरह सामान्य है। पीएमएस केएस धामी ने बताया आज 100 लोगों जिसमे 21 पुरुषों सहित 79 महिलाओं को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसमें सबसे पहला टीका बी डी पांडे के चिकित्सा अधीक्षक डॉ धामी को व उसके पश्चात स्टाफ की डॉक्टर चंद्रा रावत, डॉक्टर द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ दीप्ति धामी, तथा डॉ बी के पुनेरा को लगाया गया।

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम प्रोटॉकाल के तहत रजिस्ट्रेशन के साथ साथ बारी बारी से टीकाकरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल के अध्यक्ष, श्री आनंद सिंह बिष्ट ने, साथी कार्यकर्ताओं मोहित रौतेला , मोहित साह सहित टीकाकरण की व्यवस्थाएं एवं जानकारी ली। तथा डॉक्टर धामी ,सहित प्रथम पांच चिकित्सकों को वैक्सीन लगने पर, उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें पुष्प भेंट किए। उन्होंने आज प्रारंभ हुए प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान पर, संतोष जताया तथा हर्ष व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page