वर्तमान में नवाचार और अनुसंधान ही सबसे महत्वपूर्ण पूर्वापेक्षाएं हैं: कुलपति प्रो एनके जोशी
संतोष बोरा (nainilive.com) – शुक्रवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के ”नवोन्मेष एवं विकास केन्द्र” द्वारा डिजिटल माध्यम से ‘ए मोटिवेशनल सेशन बाई ए सक्सेसफुल बिज़नेस लीडर एंड इंटरप्रेन्योर’ शीर्षक पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में स्टरेंथ मास्टर कम्पनी के संस्थापक श्री अभिषेक जोशी ने विद्यार्थियों को एक सफल व्यवसायी बनने के गुर समझाने के साथ ही उनके साथ अपनी सफ़लता की यात्रा साझा कर प्रेरित क़िया गया। केन्द्र की निदेशक प्रो शुचि बिष्ट ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जुड़े सभीअतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने नवोन्मेष एवं विकास केन्द्र के प्रयास से कुमाऊँ विश्वविद्यालय में शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा ‘इंस्टिट्यूशन इनोवेशन कोंसिल’ की स्थापना को स्वीकृति प्रदान किये ज़ाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कोंसिल क़े माध्यम से विद्यार्थियों की अभिनव सोच, उनकी तकनीकी तथा व्यावसायिक कौशल को प्रोत्साहित कर उन्हें स्टार्टप तथा स्वयं का व्यवसाय खोलने की ओरप्रेरित किये जाने केलिये नवोन्मेष केंद्र द्वारा किये गये प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
वेबिनार के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने भारत सरकार द्वारा ‘इंस्टिट्यूशन इनोवेशन कोंसिल’ की स्वीकृति पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि वर्तमान में नवाचार और अनुसंधान सबसे महत्वपूर्ण पूर्वापेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि केवल नवाचार और अनुसंधान ही है जो समाजिक एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों को आगे आने और विज्ञान की धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने इस प्रेरक वेबिनार की सफलता के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी।
वेबिनार के समापन पर डॉ किरन बरगली द्वारा सभी विद्वतजनों एवं अतिथियों का आभार ज्ञापन किया गया। वेबिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वेबिनार के सफल आयोजन में डॉ कुमुद उपाध्याय, डॉ युगल जोशी, डॉ महेश आर्या, डॉ सारिका जोशी, डॉ के क पांडे, प्रशस्ति जोशी, डॉ केतकी, जगमोहन मेहरा ने सहयोग किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.