पहाड़ी से सड़क मार्ग पर गिर रहे पत्थरों से बना हुआ जान माल का खतरा
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- अभी मानूसन का आगमन भी नही हुवा है लेकिन बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद से ही जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर देवीधुरा सड़क मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो चुके है जिसके चलते राहगीरों व स्थानीय निवासियों में, डर का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार को हुई हल्की बारिश के दौरान स्थानीय निवासी आनंद लाल, प्रदीप कुमार व विद्यावती देवी के घर के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। पत्थर गिरने की आवाज सुन तीनों परिवार के लोग घर से बाहर आ गए। तभी एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से निकलकर आनन्द लाल के घर के ऊपर स्कूटी से टकरा गया।
बतादें कि यह पहाड़ी देवीधुरा से बसानी मोटर मार्ग के लिए काटी गई थी। जो बिना सुरक्षा दीवार लगाए ही छोड़ दी गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कई बार विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा यह निकला कि आज यह पहाड़ी से निकलते पत्थर राहगीरों व पास में रहने वाले तीन परिवारों के लिए खतरा बन गए हैं। किसी भी समय पत्थर गिरने से किसी को भी नुकसान हो सकता है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर लोनिवि की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने जेसीबी मशीन भेजकर ग्रामीणों के सामने ही अस्थाई रूप से जगह को पत्थर निकालकर सुरक्षित कर दिया है। जिसके बाद तीनों परिवार ने चैन की सांस ली।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.