कोसी नदी में बही तीसरी महिला का शव बरामद

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल/कोशियाकुटोली ( nainilive.com )- बीते रविवार को हुई दर्दनाक घटना के लगभग 50 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा, कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को तीसरी महिला का शव भी ढूढ़ निकाला है।

बता दे कि जनपद के कोशियाकुटोली तहसील के जौरासी में रविवार सुबह उफनती कोसी नदी में बहने से दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरी की तलाश जारी थी.

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

तीनो महिलाएं सुबह पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। तीनों महिलाएं 30 वर्षीय कमला देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह, 30 वर्षीय ललिता देवी पत्नी दिलीप सिंह व 26 वर्षीय लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह,घास का गट्ठर लेकर लौट रही थी तभी नदी में अचानक पानी भर गया आसपास पुल ना होने की वजह से तीनों महिलाएं सिर पर घास का गट्ठर लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार करने लगी लेकिन पानी के तेज बहाव के आगे वह ज्यादा देर तक पानी मे नही ठहर पाई और नदी में दूर तक बहते हुए चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी में बहते देख पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कमला देवी का मृत शव बरामद किया जा सका है जबकि कुछ समय बाद दूसरी महिला का शव भी बरामद कर लिया गया था।लेकिन तीसरी महिला की तलाश जारी थी जिसका शव मंगलवार को लगभग 50 घंटे बाद बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page