बाबा नीम करौली बाबा को समर्पित, मधुर पेशकश : बाबा के भक्तों के लिए नरेंद्र का भक्तिमय भजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

शक्तियां तुझ में अपार
बाबा लाख तेरे चमत्कार महराज महाराज

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कैंची धाम के चमत्कारी बाबा नीम करौरी। जिनके चमत्कार से फकीर अमीर हो गए और मन्द बुद्धि भी विद्वान हो गए। देश के हर कोने में उनके भक्त हैं तो विदेशों में भी उनके भक्तों की कमी नही। मधुर आवाज के धनी नरेंद्र कुमार भी उनके भक्तों में शामिल हैं। उन्होंने बाबा की महिमा को लेकर कर्णप्रिय भजन गाया है। उन्होंने यह भजन 15 जून को नैनीताल से 15 किमी दूर बाबा के कैंची धाम के स्थापना दिवस के लिए बनाया था, लेकिन लॉक डाउन के कारण इस भजन का विधिवत श्रद्धलुओं को समर्पित नही किया जा सका। जिस कारण नरेंद्र बेहद आहत हुए और ये सोचकर संतोष कर लिया कि नीम करौरी बाबा को यही मंजूर होगा। इस भजन को बनाने में नरेंद्र को काफी समय लग गया। मगर सुंदर बात यह है कि उनकी मधुर गायकी बाबा के भक्तों के दिलों को स्पर्श करने में सफल रही। इस भजन को सुंदर रूप देने में उनकी बहन डॉ ज्योति और भाई नवल ने साथ दिया।
जय बाबा नीम करौरी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page