अब काठगोदाम से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस हफ्ते के सातों दिन चलेगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- काठगोदाम से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब काठगोदाम से देहरादून चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब हफ्तों के सातों दिन चलेगी. आपको बता दें कि पहले देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में पांच दिन चलती थी लेकिन अब यह सात दिन चलेगी जिससे कुमाऊं से जाने वाले यात्री और देहरादून से काठगोदाम हल्द्वानी व कुमाऊं को आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि काठगोदाम से देहरादून चलने वाली ट्रेन जो पहले 5 दिन चला करती थी अब वहां 7 दिन चला करेगी. रेलवे अधीक्षक चयन रॉय ने यह भी साफ कर दिया है कि यह ट्रेन हफ्ते के सातों दिन काठगोदाम से नहीं चलेगी जिसमें से हफ्ते के 3 दिन यह ट्रेन हल्द्वानी से देहरादून चलेगी और 4 दिन काठगोदाम से देहरादून चलेगी तो यात्री इस बात का विशेष ध्यान दें कि कौन से दिन यह ट्रेन काठगोदाम से चलेगी और कौन से दिन यह ट्रेन हल्द्वानी से चलेगी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के अनुसार यह ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को काठगोदाम से चलेगी और सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार को हल्द्वानी से चलेगी यह देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन. जिससे यात्रियों को सुविधा होगी. साथ ही रेलवे अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि इस रूट में चलने वाली ट्रेन हल्द्वानी में 3 दिन और काठगोदाम रेलवे में 4 दिन चलेगी उसी हिसाब से यात्रियों के लिए टिकट भी बनाए जाएंगे. ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो और 7 दिन ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page