देहरादून : प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह

Share this! (ख़बर साझा करें)

दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक का भी किया मंचन

राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com )- आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अवसर पर मनाए जा रहे आईकॉनिक वीक के तहत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । इस चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन डीडी इंटर कॉलेज, डी डी पब्लिक स्कूल और कैंट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया । कार्यालय द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी, रंगोली प्रदर्शनी, गायन प्रतियोगिता, मृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

कार्यालय के पंजीकृत दल संभव मंच परिवार, देहरादून की ओर से आजादी के महोत्सव के उपलक्ष पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया । जिसे सभी दर्शकों ने सराहा । कार्यक्रम की सहायक निदेशक ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती खंडूरी, प्रिंसिपल, कैंट राजकीय इंटर कॉलेज, देहरादून तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक निदेशक एन सी जुयाल को शाल और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया । संपूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन एन एस नयाल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा किया गया । इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा भी कार्यक्रम का मंचन करने में सहयोग किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page