डीएम धीराज गर्ब्याल ने किया भालूगाड़ जल प्रपात में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , धारी (nainilive.com ) – 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत धारी तहसील मे स्थित भालूगाड़ जल प्रपात मे किये जा रहे सौन्दीर्यीकरण कार्यों का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने जल प्रपात क्षेत्र में गन्दगी सफाई करने के निर्देश भी दिये।


श्री गर्ब्याल ने पर्यटन से जुडे स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा उन्हे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भालूगाड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व सरकार तत्पर है ताकि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सके जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा वही उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होने कहा भालूगाड़ जल प्रपात के चारो ओर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने बताया कि यहां भालूगाड पहुच मार्ग सौन्दर्यीकरण एवं पुल निर्माण के साथ ही आधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है।


निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बिजूलाल, उपजिलाधिकारी योगेश सिह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी एनडी भटट आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page