अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीएम गर्ब्याल ने ली बैठक , नैनीताल में केंद्रीय कानून मंत्री एसपी बघेल होंगे मुख्य अतिथि
नैनीताल (nainilive.com ) – आगामी 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों / रूपरेखा तैयार किए जाने के संबंध में मुख्य विकास कार्यालय भीमताल के सभागार मैं जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फ्लैट्स नैनीताल नैयना देवी मंदिर नैनीताल मे आयोजित कार्यक्रम में कानून एवं न्याय मंत्री भारत सरकार एसपी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह वर्ष आजादी का 75 वर्ष होने के उपलक्ष मे देश के 75 प्रतिष्ठित स्थलों में योग सत्र करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में जनपद के 06 स्थानों को चिन्हित किया गये है जिसमे मिनी मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस धारी मुक्तेश्वर, कैंची धाम बेतालघाट भवाली, पीजी डिग्री कॉलेज रामनगर, विकास भवन भीमताल एव फ्लैट्स नैनीताल नैयना देवी मंदिर नैनीताल मे 21 जून को योगा अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिसके लिए संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्यों को कोविड-19 की भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की तैयारी करना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि योगा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं की व्यवस्था करते हुए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मानसून को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ टेंट , एलईडी, विद्युत, पेयजल नेट व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं समय पर प्लानिंग करते हुए पूरे करने के निर्देश दिए। जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अतिथि गणों को निमंत्रण पत्र समय पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का बृहद रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी, परियोजना निर्देश अजय सिह, कुंवर सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी , मुख्य नगर आयुक्त -पंकज उपाध्याय, जीएम कुमाऊँ विकास निगम एपी बाजपेई जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी , नोडल अधिकारी आयुष मिशन/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ प्रदीप सिंह मेहरा, आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह गुंजियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ,जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी बिजली अधि0अभि0 नितिन सिंह,जल संस्थान अधि 0अभि0 विपिन चौहान, सचिव , डीएसए अनिल गढ़िया, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.