अल्मोड़ा में डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार

अल्मोड़ा में डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार

अल्मोड़ा में डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , अल्मोड़ा ( nainilive.com )- जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कलक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कोषागार और कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कोषागार के डबल व सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल व संबंधित पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी से छोटी समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद वंदना सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया। 2013 चैन आईएएस वंदना सिंह इससे पहले पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी बनने से पूर्व वह अपर सचिव ग्राम्य विकास, ग्राम्य विकास आयुक्त और निबंधक सहकारिता के पद पर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page