मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई विभागीय मासिक बैठक , सीएमओ ने दिए अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय के सभागार में विभागीय मासिक बैठक आयोजित की गई। डॉ. जोशी द्वारा संक्रामक रोग, गैर संचारी रोग, अंधता कार्यक्रम, टी0बी0 मुक्त भारत कार्यक्रम, मलेरिया कार्यकम, आशा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, अर्बन हेल्थ कार्यक्रम, मानसिक रोग कार्यक्रम, तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम कुष्ट नियन्त्रण प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मानसून काल व मौसम विभाग द्वारा समय -समय पर दी जा रही चेतावनी को देखते हुए सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालयों पर आवश्यक औषधि का भंडारण समय से करे, जिला सर्विलेंस अधिकारी को टीम के साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु फील्ड पर लगातार सर्वे करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0 एच0एम0 डॉ एन0सी0 तिवारी ने सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो से कहा गया कि आगामी 11 जुलाई से आरम्भ होने जा रहे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की तैयारी पूर्ण कर ले साथ ही ब्लॉकों में इसका व्यापक प्रचार कर जिससे पखवाड़े का लाभ जनपद में अधिक से अधिक लोगों को दिया जा सके। बैठक मे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रज्ञा पालीवाल द्वारा प्रस्तुतिकरण के साथ ही विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद समाचार: डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत बची सिंह बिष्ट का हुआ असामयिक निधन, कूटा ने जताया शोक


बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ उषा जंगपांगी, डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ स्वेता भंडारी, डॉ द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ चंद्रा पंत, डॉ राजेश धकरियाल, डॉ अजय शर्मा, डॉ मनोज कांडपाल, मदन महेरा, पंकज तिवारी, सरयू नंदन जोशी, एन0के0 कांडपाल, दीवान बिष्ट, बसंत गोस्वामी, हेम जलाल, मनोज बाबू, सुनीता भट्ट, राघवेंद्र रावत, दीपक कांडपाल, विनय कुमार, उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मनुष्य जब अपने पुराने घर को नया लुक देता है तो देवी देवताओं के मंदिर क्यों न दिव्य और भव्य बनें- तीरथ सिंह रावत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page