जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा किया जाएगा 21 जुलाई से एक माह तक कई स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के क्रम में माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में संचालित मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस संबंध में बृहस्पतिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज नैनीताल बीनू गुलियानी की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल में मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई ।


उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों एव वन क्षेत्र में 21 जुलाई से एक माह तक कई स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है जिनमें औषधि युक्त पौधे, बॉस एवं फलों के पौधे लगाए जाएंगे जिनकी देख-रेख के लिए अलग से टीम गठित की गई है ताकि लगाए हुए पेड़ों को सुरक्षा एवं अच्छी ग्रोथ मिल सके व उन्हें जीवित रखा जा सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने क्षेताअंतर्गत अधिक से अधिक से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जिला बार संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर न्यायिक अधिकारियों को दी विदाई


उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने जाने को लेकर पीएलवी सदस्यों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार समन्वय बनाते हुए कार्य कर रहा है तथा पीएलवी के सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूक अभियान भी कर रहा है उन्होंने आमजन-मानस से अनुरोध किया है कि वे भी अपने आसपास अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर बृहद अभियान में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर पत्रकार बंधु पीएलवी के सदस्यों उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page