देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने मंत्री मदन कौशिक के समक्ष रखी कर्मचारियों की परेशानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

विधानसभा देहरादून में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिल रखा कर्मचारियों के परेशानियों एवं समस्याओं को

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू के नेतृत्व में एवं संघ के नैनीताल के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद द्वारा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से विधान सभा पहुंच कर नैनीताल नगरपालिका के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व में भी संघ द्वारा सफाई कर्मचारियों एवं बाल्मीकि समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती है. उन्होंने कर्मचारियों की प्रमुख तीन मांगो को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा ।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से नजूल भूमि एवं अनुदान स्वरुप मिले पालिका आवासों को पालिका कर्मचारियों के पक्ष में आबंटित किये जाने का अनुरोध किया। उत्तराखंड पालिका केंद्रीयकृत सेवा नियमावली में संसोधन किये जाने की मांग उठायी एवं नैनीताल पालिका की स्थिति को देखते हुए 10 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की मांग राखी ताकि वेतन, पेंशन आदि देयकों का भुगतान हो सके.

इस मौके पर नेतृत्व कर्ता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय सौदा बन्नू, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष गगन कांगड़ा, गढ़वाल मण्डल संरक्षक अरविंद चंचल जी, राजा पाटिल जिला उपाध्यक्ष, मुकेश चंचल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page