कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद डीजीसीए ने जारी की गाइडलाइन, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
दिल्ली (nainilive.com) – देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
इसी कड़ी में नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. डीजीसीए के हवाले से बताया गया है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यात्री यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनें.
इसके साथ ही एयरपोर्ट और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जहां पैसेंजर्स आते-जाते हैं, वहां अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाना चाहिए. डीजीसीए ने यह भी कहा कि अगर कोई यात्री निदेशोज़्ं का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कारज़्वाई की जाएगी.
वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,917 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,68,381 हो गई. इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,508 पर पहुंच गई है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.