नैना पीक की पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन के रोकथाम के संबंध में तुरंत प्रभावी कार्यवाही के डीएम वंदना ने दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर चाइना पीक नैना पीक की पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन के रोकथाम के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल को निर्देशित किया गया है कि भूस्खलन की घटना को रोकने के लिए चाइना पीक क्षेत्र में सुरक्षा दीवार, वायरक्रेट और कैच पीट की सफाई संबंधित कार्य कराए जाय।

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल वन प्रभाग को निर्देशित किया है कि पिछले कुछ वर्षों से नैनीताल वन प्रभाग स्थित नैना पीक (चाइना पीक) की पहाड़ियों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही है और पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन की जांच रोकथाम के संबंध में जिला स्तर से संबंधित विभागों के भूवैज्ञानिक, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा विस्तृत एवं उच्च स्तरीय सर्वेक्षण एवं दीर्घकालिक उपचार हेतु शासन से अनुरोध किया गया है। और उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन इकाई केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

लेकिन बीते रोज 2 जुलाई को उक्त स्थान पर पुनः भूस्खलन की घटना होने से कुछ पत्थर बॉर्डर का बारापत्थर-किलबरी मार्ग पर आना संज्ञान में आया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है, लिहाजा भविष्य में इस प्रकार की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होना संभावित है। इसलिए नैना पीक (चाइना पीक) की पहाड़ियों में सक्रिय भूस्खलन के डाउनस्ट्रीम में रेकी कराते हुए भूस्खलन के उपरांत गिरने वाले पत्थरों/ बोल्डर की तात्कालिक रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य वायरक्रेट, कैच पीट की सफाई और सुरक्षा दीवार बनाए जाने की कार्रवाई अति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में भूस्खलन से पत्थर व बोल्डर बारापत्थर- किलबरी मार्ग में लुढ़क कर मोटर मार्ग तक न पहुंच सके, साथ ही इस प्रकरण को गंभीरता से शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page