ओवररेटिंग में सब्जी व् फल बेचने वालों पर हल्द्वानी में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – निर्धारित दरों से ऊंचे दामों पर सब्जी व फल बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं पर जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को बडी कार्यवाही की। अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया के नेृतत्व में महानगर के विभिन्न इलाको मे छापेमारी की गई।


श्री टोलिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित दरांे से ज्यादा मूल्यों पर सब्जी व फल बेचने पर अंकुर पुत्र सोहनलाल कालाढूगी रोड तथा सूर्यभान पुत्र प्यारे लाल बिठौरिया कुसुमखेडा के विरूद्व चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तुआंें अधिनियम-1980 एवं एपिडैमिक डिजीज एक्ट-1897 तथा उत्तराखण्ड एपिडैमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


उन्होने बताया कि इसके अलावा सचिन गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल बैजाजौजी लाॅज, अशोक पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता भोटिया पडाव, नरेश मौर्य शिवमंन्दिर नवाबी रोड, अंकुर पुत्र सोहनलाल, तारा चन्द्र कालाढूगी, सूर्यभान पुत्र प्यारे लाल, बन्टी गुप्ता पुत्र छत्रपाल गुप्ता पीलीकोठी तथा तुलाराम ऊंचापुल फुटकर विके्रताओं के खाद्य संरक्षण एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के तहत पंजीकरण ना होने पर इन सभी आठ विके्रताओं के कोर्ट चालान भी किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके


निरीक्षण के दौरान अनियमिततायें मिलने पर सचिन कुमार सहकारी सस्ता गल्ला विके्रता का नियमानुसार खाद्यान वितरण ना किये जाने के कारण लाईसेन्स निलंबित कर दिया गया । एडीएम श्री टोलिया ने कहा है कि चैकिग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, तहसीलदार प्रहलाद राम, खादय सुरक्षा अधिकारी विरेन्द्र बिष्ट तथा पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page