प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना की जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक
नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल में आयोजित प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक में 17 प्रस्तावो में व्यय लगभग रु0 80 करोड़, के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से प्रदान करते हुए शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त योजना में ऐसे क्षेत्र जहां 15 किमी. परिधि के कैचमेंट एरिया पर 25 प्रतिशत या उससे अधिक अल्पसंख्यक आबादी निवासरत् है, के लिये परियोजना प्रस्तावित की जा सकती है। योजना का उद्देश्य चिन्हित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों मंे निवास कर रही समस्त निवासरत् आबादी को सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायता प्रदान करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दीपाँकर घिल्डियाल, अधिशासी अभियन्ता अशोक कटारिया, अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, रामनगर, डॉ0 अनुराधा बिष्ट, पेयजल निगम, हल्द्वानी रविन्द्र कुमार, एम0बी0पी0जी0 कॉलेज हल्द्वानी प्रधानाचार्य आर0एस0 मर्ताेलिया,, आई0टी0आई0 हल्द्वानी, सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी असलम अली, आदि वर्च्यूल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.