जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों ने बदली नैनीताल जिले की तस्वीर
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल, (nainilive.com) – जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने वाले युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल जनसामान्य के बीच में अच्छे लोक सेवक के रूप मे लोकप्रिय हैं। उनका मानना है कि खुशहाल जिन्दगी बसर करने के लिए बेहतर विकास,स्वास्थ्य और चिकित्सा जरूरी है। इन सेक्टरों मे जिलाधिकारी श्री बंसल का विशेष फोकस रहा है। उन्होने सरकारी अस्पतालो, सरकारी विद्यालयों की जहां दशा व दिशा बदली है वही जिले के सुदुरवर्ती दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों को भी आधुनिकतम तथा हाईटैक बनाने मे विशेष सराहनीय कार्य किये है। उनके कार्यो की जहां जनसामान्य मे चर्चा है वही सरकार के मुखिया भी उनके कार्यो की खुले मंचों से सराहना कर चुके है।
भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी नेक कार्य का प्रारम्भ या समर्पण शुभ अवसरों पर किया जाता है। मौजूदा दौर में पावन पर्वों का शुभ मुहुर्त चल रहा है। इस शुभ समय में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत सोमवार 26 अक्टूबर को सरोवर नगरी पहुचकर जिलाधिकारी द्वारा किये गये लोक कल्याण के कार्यो का लोकार्पण व शुभारम्भ करेंगे। जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को एक करोड की लागत से नैनीझील संरक्षण हेतु यूएनडीपी सहायतित आर्टिफिशल इंटेलीजैंस बेस्ट रियल टाइम लेक मानिटरिंग सिस्टम का शुभारम्भ करेंगे। उन्होने बताया कि इस परियोजना का उददेश्य अन्तर्जलीय वनस्पति एवं जीव जन्तुओं के जीवन हेतु अनुकूल पर्यावरण विकास, झील के पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ नैनीझील हेतु क्षमता विकास करना है। उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट में दो वाटर क्वालिटी फ्लोटिंग स्टेशनस विथ प्रोटियस सेंसर्स पम्प हाउस मल्लीताल तथा एरिएशन प्लांट तल्लीताल में स्थापित किये गये है। इस प्रणाली के जरिये डाटा लोगर साफ्टवेयर द्वारा आंकडों का शोधन एवं विशलेषण एलइडी स्क्रीनों द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया जायेगा। एसएमएस अल्र्ट तथा मोबाइल ऐप द्वारा पर्यटको तथा शहर के वाशिंदो को झील के रासायनिक अवयवों की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री राजकीय बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष नैनीताल में उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं का भी लोकार्पण करेंगे। उन्होने बताया कि सोबन सिह जीन बेस चिकित्सालय के बाद जनपद मुख्यालय में राजकीय चिकित्सालय के तौर पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय गुजरे 125 वर्षो से स्वास्थ्य सेवायें दे रहा है। बदलते दौर मे इस चिकित्सालय मे आधुनिकतम एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से चिकित्सालय मे आधुनिकतम एक्सरे मशीन, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन, टूनैट, आधुनिक प्रसव कक्ष,मय न्यूबेबी कक्ष, वेंटीलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष, नवनिर्मित शौचालय, रैनसैड, टाइल फ्लोरिंग, प्रतीक्षा हेतु विश्राम सुविधायें, उच्चीकृत जनसुविधओ तथा चिकित्सालय की अन्य नवाचारी सेवाओं का लोकार्पण करेंगे। उन्होने बताया कि चिकित्सालय मे आने वाले मरीजों तथा राजकीय परिसरों आने वाले लोगों को स्वच्छ, शुद्व,ताजा भोजन रियायती दरोे पर मिले इसके लिए स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से हिलांस किचन प्रारम्भ किये गये है। चिकित्सालय मे स्थापित हिलांस किचन का लोकापर्ण मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल नगर एवं आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले मरीजो को पर्वतीय क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयो मे ही शासकीय दरों पर विशिष्ट जांच सेवायंे उपलब्ध होगी तथा जांच सेवाओ का आधुनिकीकरण होने से विभिन्न गम्भीर बीमारियों मे सही डाइगनोसिस कर मरीजो का बेहतर उपचार किया जा सकेगा। गर्भवती महिलाओ को सुरक्षित एवं बेहतर प्रसव एवं जच्चा बच्चा केयर सेवायें उपलब्ध होंगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपने अल्प कार्यकाल में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, बाल विकास,महिला विकास के साथ ही बेटी बचाओ, सरकारी भवनों के सौन्दर्यीकरण,वालपेंटिग, स्वंय सहायता समूहों के सुदृढीकरण के जरिये महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैै। स्वास्थ विभाग का आधार स्तम्भ कहे जाने वाले आशा कार्यकत्रियों की बेहतरी के लिए जिले चिकित्सालयो मे आशा घर भी स्थापित किये हैं। स्पष्ट सोच एवं ऊंचा लक्ष्य तय कर उसे हासिल करना श्री बंसल कीे फितरत है। जनकल्याण के लिए उनका चिंतन एंव मंथन निरंतर गतिमान है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.