जिला कारागार नैनीताल को घोषित किया गया कोरोना पॉजिटिव डिटेंशन सेंटर

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- प्रदेश का नैनीताल पहला जिला है जहां के जिला कारागार को कोरोना पाॅजिटीव डिटेंशन सेन्टर घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गृह विभाग को जिला कारागार नैनीताल को कोरोना डिटेंशन सेन्टर बनाने हेतु संस्तुति भेजी गई थी। जिलाधिकारी श्री बंसल की शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा जिला कारागार नैनीताल को कोरोना पाॅजेटिव डिटेंशन सेन्टर घोषित कर दिया है।

इस सम्बन्ध में गृह विभाग स्तर से जिला कारागार नैनीताल में निरूद्व सभी 114 सिद्वदोष/विचाराधीन कैदियोें को हल्द्वानी मे स्थानान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा जिला कारागार नैनीताल को जनपद नैनीताल का कोरोना पाॅजेटिव डिटेशन सेन्टर घेाषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

महानिरीक्षक कारागार ने वरिष्ठ अघीक्षक उपकारागार हल्द्वानी तथा जिला कारागार नैनीताल को निर्देशित किया है कि सभी सिद्वदोष बंदियो को पर्याप्त पुलिस अभिरक्षा में उनसे सम्बन्धित अभिलेखो सहित उपकारागार हल्द्वानी मे स्थानान्तरित किया जाए। पुलिस पार्टी को भी बंदियो के इतिहास से अवगत करा दिया जाए और बंदियो के स्थानान्तरण के उपरान्त जिला कारागार नैनीताल को कोरोना पाॅजेटिव डिटेंशन सेन्टर के रूप में प्रयोग में लाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

बता दे कि डीएम ने विगत मई में अपर सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन को कोरोना पाॅजेटिव डिटेंशन सेन्टर खोले जाने हेतु संस्तुति की गई थी। जिलाधिकारी की संस्तुति पर नैनीताल जिला कारागार निरूद्व बंदियो के उपकारागार हल्द्वानी में स्थानान्तरित करते हुये नैनीताल जिला कारागार को कोरोना पाॅजेटिव डिटेंशन सेन्टर मे रूप मेें अपनी सहमति दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कारागार नैनीताल मे निरूद्व बंदियो को उपकारागार हल्द्वानी मे स्थानान्तरित कर परिस्थितिया सामान्य होने तथा कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने तक जिला कारागार नैनीताल को कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेन्टर के रूप मे प्रयोग में लाया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page